हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,बुज़ुर्ग आलमेंदीन आयतुल्लाह सैय्यद रज़ी शिराज़ी के निधन पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने शोक संदेश जारी किया हैं।
शोक संदेश कुछ इस प्रकार हैं।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिलाहे वा इन्ना इलैहे राजेउन
वरिष्ठ धर्मगुरू मरहूम आयतुल्लाह सैयद रज़ी शीराज़ी रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर, जो इस्लाम व शिया मत के महान ध्वजवाहक और 14वीं सदी हिजरी में साम्राज्य से लड़ने वाले महान धर्मगुरू मरहूम मीरज़ा शीराज़ी के पौत्र थे, तेहरान के धार्मिक शिक्षा केंद्र, मरहूम के शागिर्दों, उनके चाहने वालों, महान शीराज़ी परिवार विशेष कर मरहूम के घर वालों की सेवा में, मैं ताज़ियत पेश करता हूं और अल्लाह से मरहूम के लिए दया, क्षमा और दर्जों की बुलंदी की दुआ करता हूं।
अल्लाह तआला मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और परिवार वालों को सब्र अता करें
सैय्यद अली ख़ामनेई
2 दिसंबर 2021
आपकी टिप्पणी